रिपोर्ट -एकरार खान


गाजीपुर। जिले के नलकूप विभाग में एक बार फिर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल अग्रहरी पर ठेकेदार प्रिंस सिंह ने घोर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ठेकेदार का कहना है कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही और ठेके देने में भारी अनियमितता हो रही है।
प्रिंस सिंह ने आरोप लगाया कि कार्य आवंटन में नियमों को ताक पर रखकर मनचाहे ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि काम पूरा करने के बावजूद भुगतान में जानबूझकर देरी की जाती है और कमीशन की मांग की जाती है। ठेकेदार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर अधिशासी अभियंता के खिलाफ जांच की मांग की गई है।
ठेकेदार ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र जांच शुरू नहीं हुई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वह विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा।
वहीं इस पूरे मामले में अधिशासी अभियंता राहुल अग्रहरी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।