शारिक खान की रिपोर्ट


व क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के पर्यवेक्षण में एंव मुझ प्र0नि0 के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 16.07.2025 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 143/2025 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस में गिरफ्तारशुदा एक नफर अभियुक्त यासीन उर्फ यामीन पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला राजद्वारा खुर्मे वाली ज्यारत थाना कोतवाली जनपद रामपुर उम्र करीब 35 वर्ष को सैजनी नानकार थाना गंज से समय करीब 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से एक पीले रंग की अपाचे नम्बर KA53EA6105 व चेसिस नम्बर MD634KE42D2A48744 व इंजन नम्बर OE4AD2436393 बरामद हुयी । अभियुक्त को माननीय न्यायालय जनपद रामपुर महोदय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
आपराधिक इतिहासः-
- अ0सं0 106/20 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली रामपुर
- अ0सं0 566/18 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली रामपुर
- अ0सं0 324/15 धारा 102/41 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना गंज रामपुर
- अ0सं0 328/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गंज रामपुर
- अ0सं0 891/18 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाईन रामपुर
- अ0सं0 924/19 धारा 102/41 सीआरपीसी थाना सि0ला0 रामपुर
- अ0सं0 589/15 धारा 379/411 भादवि थाना कठघर मुरादाबाद
- अ0सं0 494/19 धारा 379/411 भादवि थाना गलशहीद मुरादाबाद
गिरफ्तार करने वाली टीमः- - उ0नि0 श्री राहुल सिंह
- उ0नि0 श्री राहुल चौधरी
- हे0कां0 56 चरन सिंह
- हे0कां0 929 चन्दकिशोर सिंह
(पवन कुमार शर्मा)
प्र0नि0
थाना गंज
जनपद रामपुर