एनएच 43 पर मंडरा रहा जानलेवा खतरा

Spread the love

बरसात में पहाड़ी कटाव से गिर रहे भारी पत्थर

मोर्चा फाटक से आधा किलोमीटर आगे शहडोल सड़क पर मंडरा रहा हादसे का खतरा

पाली (उमरिया)-अमित दत्ता
एनएच 43 पर मोर्चा फाटक से लगभग आधा किलोमीटर आगे की सड़क पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इस क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान एक बड़े पहाड़ को काटकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 तैयार किया गया था, लेकिन इन दिनों बरसात में यही कटाव अब जानलेवा होता जा रहा है।
ताजा तस्वीरों से साफ है कि पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर टूटकर सड़क पर गिर रहें हैं। इन पत्थरों के सड़क पर आ जाने से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी लगातार बनी हुई है।
कई भारी पत्थर अब पहाड़ी सतह के ऊपरी हिस्से पर लटके हैं – दुर्घटना का इंतजार?
स्थानीय नागरिकों की मानें तो अभी भी कई भारी पत्थर ऐसे हैं जो ऊपर से लटके हुए हैं और थोड़ी सी बारिश या कंपन से नीचे गिर सकते हैं। यदि यह पत्थर किसी वाहन या राहगीर पर गिरता है तो एक बड़ी त्रासदी से इनकार नहीं किया जा सकता।
सड़क किनारे कोई सुरक्षात्मक व्यवस्था नहीं
चौंकाने वाली बात यह है कि इस संवेदनशील इलाके में कोई भी सुरक्षा जाली, चेतावनी बोर्ड या पत्थर रोकने की संरचना नहीं लगाई गई है। यह लापरवाही आने-जाने वाले हर वाहन को खतरे में डाल रही है।
प्रशासन और एनएचएआई की अनदेखी
स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या को लेकर संबंधित विभागों को अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और प्रशासन की यह चुप्पी अब लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है।
जनहित में मांग – तत्काल सुरक्षा इंतजाम हों
क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि इस मार्ग पर तत्काल भू-स्लिप (landslide) नियंत्रण के उपाय किए जाएं, लटके हुए पत्थरों को हटाया जाए और सुरक्षा दीवार/जाली लगाकर आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *