शारिक खान की रिपोर्ट


निरीक्षण के दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारी बिलासपुर को निर्देश दिए कि वे तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ ही तालाब के चारों तरफ वृक्षारोपण कराएं।
इस तालाब को आय सृजन के साधन के रूप में उपयोगी बनाए इसके लिए जिलाधिकारी ने कहा कि तालाब में मछली पालन के लिए पट्टा आवंटन की प्रक्रिया कराई जाए।
उन्होंने चौकी प्रभारी को निर्देशित किया कि वह सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौराहे से अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें।
इसके बाद वे ग्राम मनकरा में नहर विभाग द्वारा चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान कब्जा मुक्त कराई गई शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण भी किया