ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी





समय और शराब पर पाबंदी लगाने के मंत्री ने दिए निर्देश
पीड़ित परिवार को 50 हजार नगद एवं एक लाख स्वेच्छा निधि से प्रदान की सहायता राशि
अनूपपुर । विगत 15 जून 2025 को कोतमा नगर के शुक्ला ढाबा पर शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा कोतमा निवासी अमन नामदेव को वाहन से कुचलकर जिस घटना को अंजाम दिया गया उसको लेकर पचमढ़ी की बैठक एवं कैबिनेट की बैठक संपन्न करने के पश्चात भोपाल से वापस आते ही सर्वप्रथम इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोंउद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में घायल युवक अमन नामदेव के परिवार से मिलने 19 जून 2025 को कोतमा उनके निवास पहुंचकर घायल युवक की माता मधु नामदेव से मुलाकात ,उनकी वेदना को सुना और घटना के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
बेहतर उपचार करने का दिया भरोसा
घटना में घायल अमन नामदेव की माता मधु नामदेव से मंत्री दिलीप जायसवाल ने बातचीत करते हुए पूरी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा मधु नामदेव को भरोसा दिया कि उनके पुत्र अमन नामदेव का उपचार बेहतर तरीके से किया जाएगा यदि परिवार जबलपुर मेडिकल कॉलेज के अलावा अन्य किसी चिकित्सालय में भी उपचार करना चाहता है तो उसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है सरकार और मंत्री दिलीप जायसवाल के द्वारा उपचार की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
50 हजार नगद के साथ 1 लाख स्वेच्छा निधि से प्रदान की सहायता राशि
कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने घटना में घायल युवक अमर नामदेव की माता से मुलाकात कर उन्हें तत्काल 50 हजार की नगद सहायता प्रदान की तथा एक लाख की सहायता राशि स्वेच्छा निधि से शीघ्र प्रदान करने की बात कही जिससे कि पीड़ित परिवार को इस संकट की घड़ी में आर्थिक मदद मिल सके।
समय और शराब पर प्रतिबंध लगाने के दिए निर्देश
मंत्री दिलीप जायसवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के दौरान वहां उपस्थित कोतमा एसडीएम एवं थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि नगर में कोई भी होटल ढाबा कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी कार्यवाही की जाए इसके साथ ही समय सीमा निर्धारित की जाए जिससे कि इस तरह की दोबारा घटना घटित ना हो। इसका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है नगर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसकी चिंता प्रशासन गंभीरता के साथ करें। श्री जायसवाल ने मीडिया से भी अपेक्षा की है कि किसी भी घटना को तभी प्रसारित करें जब प्रमाणित हो जाए अन्यथा एक गलत सूचना के कारण कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है ।इस दौरान कोतमा एसडीएम थाना प्रभारी भाजपा के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग वरिष्ठ नेता प्रेमचंद यादव धर्मेंद्र वर्मा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह तथा कोतमा भाजपा नगर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।