राहुल गांधी के जन्मदिवस को मनाते हुए, युवा कांग्रेस ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Spread the love

कांग्रेस पार्टी के जननायक, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है, जिसे पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने अपने तरीके से अपने नेता का जन्मदिन मना रहें है। इसी क्रम में अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका अंतर्गत कुशलाबहरा में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान एवं जिला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा द्वारा अपने नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के तहत सामान्य रोग के लिए सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान, दांतों के चेकअप के लिए दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीसा बानो, आंखों की जांच के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के द्विवेदी, कार्डिएक टेक्नीशियन मयंक जैन चंदेरिया, विभिन्न जांच के लिए लैब टेक्नीशियन सुमित सोनी, मो. इसराज, दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट गौरव गौतम की व्यवस्था के साथ साथ आगंतुकों हेतु बैठक व्यवस्था, शुद्ध पेयजल एवं स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। लोगों का का चेकअप कर जांच के साथ साथ निःशुल्क दवा एवं चश्मा भी वितरित किया गया। राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर इस तरह के आयोजन के लिए उपस्थित जनों व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के लाभांवित जनों ने युवा कांग्रेस की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ इंदिरा फेलो पदाधिकारी महिला नेत्री संध्या वर्मा, कांग्रेस जिला महामंत्री बिलाल अहमद, युवा कांग्रेस जिला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा, युवा कांग्रेस मंडमलम अध्यक्ष पंकज पाण्डेय, युवा नेता अरविंद मिश्रा महाकाल, संदीप यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नदीम अली अशरफी, युवा कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष मनोज बर्मन, युवा नेता शिव बर्मन, रियाज अंसारी एवं अन्य युवा कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *