पुलिस मुख्यालय के आदेश पालन पर संशय की काली छाया

Spread the love

रिपोर्ट अमित दत्ता

एक ही जिलें में सेवा निवृत्त की फिराक में दर्जनों आरक्षक और अधिकारी

उमरिया —मध्यप्रदेश के पुलिस डायरेक्टर जनरल माननीय आर्दश कटियार ने पुलिस महकमे के आरक्षको से लेकर उपनिरीक्षक के पद स्थापना को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए 16 जून तक इसे अमल में लाने के आदेश प्रसारित किये है। डायरेक्टर जनरल पुलिस ने अपने आदेश में लिखा है कि चार वर्षों से एक ही थाना क्षेत्र में कार्यरत पुलिस आरक्षक और उप निरीक्षकों को तत्काल तबादला किया जाना सुनिश्चित किया जाये। अगर इस आदेश पर अमल हुआ तो निश्चित ही एक स्थान पर जमी गंदगी साफ होगी और पुलिस महकमे में स्वच्छ, साफ , और सुन्दर वातावरण बनेगा। इस कदम से जहाँ थाना क्षेत्रों में नया पन आयेगा, वही पर संगठित अपराधो पर भी प्रभावी रूप से अंकुश लगाने में पुलिस विभाग को महती सफलता मिलेगी ‌ही साथ पुलिस की दाग नुमा तस्वीर उजली हो जायेंगी।
उमरिया जिले के थानों में देखा जाये तो पुलिस महकमे में एक ही थानों में वर्षों से पुलिस आरक्षक और उप निरीक्षक स्तर के लोग जमे हुए हैं। पहले भी शासन के नियमों के तहत समय- समय पर तबादला किये जाने संबंधित आदेश जारी किये जातें रहे हैं पर उमरिया जिले में उनका पालन नहीं हो पाता है। उमरिया जिले के थानो में पदस्थापना की समीक्षा करने पर पाया जाता है कि जिले के अन्तर्गत कुछ तिकडमबाज एक महीने, दो महीने के लिए दुसरे थानो में सेवा देकर अपनी पदस्थापना को नयी बनाने के काम में माहिर है। पाली थाना की बात करे तो इस थाना में लगभग डेढ दर्जन आरक्षक चार साल से अधिक समय से अंगद का पैर जमाये हुए हैं।
मध्यप्रदेश डायरेक्टर जनरल पुलिस आदर्श कटियार उमरिया जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर सुशोभित रह चुके हैं, और उमरिया जिले की सामाजिक, भौगौलिक, और राजनैतिक परिस्थितियों से पूर्ण रूप से वाकिफ है, और उनका भी तबादला राजनैतिक रूप से किया गया था, इस हालात में उनके आदेश पर वर्तमान में पदस्थ आला अधिकारी जिनके हाथ इन आदेश का अमल होना है, कितना पालन कर पायेंगे, चर्चा का बिषय बना हुआ है। जानकर लोगों का मानना है कि अभी भी जिले में आदेश के पालन में संशय की काली परछाई छायी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *