सनातन संस्कृति की दिव्य ध्वनि गूंजेगी शहडोल में

Spread the love

“सनातन एकता यात्रा” का भव्य समापन समारोह 7 अप्रैल को

शहडोल की पावन भूमि, जहां भक्ति और वीरता का संगम होता है, अब एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है। नव दिवसीय ‘सनातन एकता यात्रा’, जिसने पूरे संभाग में धर्म की लौ जलाई, संस्कारों की धारा बहाई, और सनातन संस्कृति की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुंचाया अब वह यात्रा 7 अप्रैल, सोमवार को अपने भव्य समापन की ओर अग्रसर है

भक्ति, उत्साह और आध्यात्म का अद्वितीय संगम

स्थान: हनुमान मंदिर, घरौला मोहल्ला, शहडोल
समय: दोपहर 4:00 बजे
तिथि: 7 अप्रैल 2025, सोमवार

इस दिन भगवा वस्त्रधारी श्रद्धालुओं की एक विराट चुनरी यात्रा हनुमान मंदिर से आरंभ होगी। यह यात्रा माँ दुर्गा मंदिर तक पहुंचेगी, जहां माँ को चुनरी अर्पण कर शक्ति का वंदन होगा। इसके पश्चात यात्रा श्रीराम जानकी मंदिर, मोहन राम तालाब की ओर प्रस्थान करेगी, जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को गदा अर्पित कर उनकी वीरता और धर्मनिष्ठा का सम्मान किया जाएगा।

आध्यात्मिक साज-सज्जा और भजन संध्या की मधुरिमा

इस अवसर पर दिव्य वातावरण में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्ति की अमृतवर्षा होगी। भजन-कीर्तन से वातावरण गूंज उठेगा — हर स्वर में श्रद्धा की गहराई और संस्कृति की ऊँचाई होगी।

अतिथियों का सम्मान और मंचीय उद्बोधन

कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों से पधारे विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। मंच से दिए जाने वाले प्रेरणादायी उद्बोधन समाज को नई दिशा और संस्कृति को नई ऊँचाई प्रदान करेंगे

समस्त सनातनी जन समुदाय से भावपूर्ण आग्रह

आप सभी मातृशक्ति, युवा शक्ति, बच्चों, एवं धर्मप्रेमियों से सादर निवेदन है कि आप भगवा वस्त्र धारण कर, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
आइए, एक साथ जुड़ें और संदेश दें कि सनातन धर्म न केवल हमारी आस्था है, बल्कि यह हमारी आत्मा है

जय श्रीराम | जय सनातन | जय भारत माता
निवेदक: समस्त सनातनी मित्र मंडली, शहडोल नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *