श्रमिकों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी

Spread the love

श्रमिकों का हक मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी श्रीकांत शुक्ला

जमुना कोतमा कोयला मजदूर सभा(एच एम एस)द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने कामगारों से जुड़ी विभिन्न मुद्दों को लेकर क्रमिक अनशन का आज दूसरा दिन आज केअनशन में रवि शाहू तथा सदन सिंह बैठे है दोनों अनशनकारी साथियों को श्रीकांत शुक्ला द्वारा तिलक लगाकर माल्यार्पण कर आज के अनशन की शुरुआत कराई गई आज के कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा श्रमिक शामिल हुए सबने संगठन के इस कार्य की सराहना की तथा हर परिस्थित में साथ रहने का वायदा किया संगठन की सभा को कौशलधीश द्विवेदी उप महामंत्री बासुकी सिंह संगठन मंत्री,महामंत्री रमाशंकर तिवारी ने संबोधित किया रमाशंकर तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि लोडर के एम् जी बी का एरियर्स नारायण खदान में माइनिंग सरदार का चार्ज अलाउंस 2025के मेन पावर बजट के आधार पर स्टॉफ एवं कर्मचारियों की पदोन्नति के साथ साथ अनुकंपा नियुक्ति के पेंडिंग प्रकरण की मांग पर लगभग 6माह से प्रबंधन आंख मिचौली का खेल खेल रहा है साथ में ऐसा लग रहा है जैसे प्रबंधन तंत्र संगठन को गुमराह करने की असफल कोशिश कर रहा है जिससे संगठन में काफी आक्रोश है अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला द्वारा सभा को संबोधित करते विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा ये कहा गया कि इस बार की लड़ाई आर पार की लड़ाई है शुक्ला जी ने कहा कि हमारी मांग जायज है और हम अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे इन्हीं सब बातों के साथ सभी ने करतल ध्वनि के साथ शुक्ला जी का समर्थन किया अंत में नारों की गुज के साथ आज के कार्य क्रम को विराम दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *