–भारी वाहनों के साथ साथ ट्रेक्टर ट्रॉली को भी किया जा रहा डाइवर्ट।
–आलू से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली भी निकले डाइवर्ट मार्ग से।
–एटा- टूण्डला मार्ग पर जगह जगह प्रशासन और पुलिस मुस्तैद।
–कावड़ियों को ना हो असुविधा, इसके लिए प्रशासन ने किए है इंतज़ाम।
–रूट डायवर्जन के साथ साथ कावड़ियों को भीड़-भाड़ वाले इलाक़ों से ख़ुद निकलवा रही पुलिस।
–सुबह से ही एटा- टूण्डला मार्ग से निकल रहे है भोले बाबा के भक्त।
–बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कावड़ियों में भारी उत्साह।
–पुलिस ने जगह जगह की है कावड़ ले जाने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था।
–एसपी सिटी रवि शंकर और एसडीएम टूण्डला गजेन्द्र पाल सिंह और क्षेत्राधिकारी टूण्डला विनीत कुमार ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा।
–सभी प्रशासनिक अधिकारी कावड़ियों की सुरक्षा में मुस्तैद।

