फिरोजाबाद जिलाधिकारी आली जनाब रमेश रंजन जी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आली जनाब सौरभ दीक्षित जी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषि राज जी से रमजान के पवित्र महीने में होने वाली व्यवस्थाओं के लिए 14 सूत्रीय मांग पत्र

Spread the love

फिरोजाबाद में मुस्लिम समाज का पवित्र रमजान का महीना 1,2 मार्च को शुरू होने जा रहा है निश्चित रूप से मुसलमान के लिए बहुत बड़ा इबादत का महीना है मुस्लिम समाज के बुजुर्ग नौजवान बच्चे व महिलाएं सुबह तड़के 3:00 बजे से उठकर सहरी की तैयारी करते हैं और सुबह 6 बजे के करीब रोजा रखते हैं फिर फजर की नमाज के लिए मस्जिदों में जाते हैं पूरे दिन भूखे रहकर ऊपर वाले की इबादत करते हैं शाम लगभग 6:15 बजे के बाद इफ्तार करके रोजा खोलते हैं शाम 4:00 बजे से बाजारों में रोजा इफ्तार के पकवान (खाने) के सामान की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ रहती हैं फिर रात लगभग 8:30 बजे के आसपास ईशा की नमाज के बाद नगर की सभी मस्जिदों में तराबी की नमाज होती है जो लगभग एक से डेढ़ घंटे के बीच होती है जिससे मस्जिदों के आसपास शहर ग्रामीण बाजारों में काफी भीड़ रहती है 1 रमजान के पूरे महीने नगर निगम द्वारा मस्जिदों के आसपास सुबह शाम साफ सफाई चूना पट्टी कराई जाए 2 पेयजल आपूर्ति सुबह शाम सुचारू रखी जाए पानी की सप्लाई का समय बढ़ाया जाए 3 जिन मोहल्ले में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं खासकर नई आबादी मैं विशेष अभियान चला कर सफाई की तुरंत व्यवस्था की जाए 4 मस्जिदों व मुस्लिम इलाकों में सड़के टूटी है मैनहोल खुले हैं उन्हें तुरंत सही कराया जाए 5 बिजली कटौती को पूरे महीने मुक्त करा जाए क्योंकि रात और दिन में लोग उठकर इबादत करते हैं और मस्जिदों में भी रहते हैं 6 फूंके हुए ट्रांसफार्मर को तुरंत सही कराया जाए 7 किसी भी क्षेत्र के ट्रांसफार्मर के फुक जाने पर मोबाइल लिंग ट्रांसफार्मर तुरंत रखवाया जाए 8 गलियों बाजारों मैं खराब व बंद पड़ी मरकरी लाइटों को तुरंत सही करवाया जाए और बदलवाया जाए 9 रामगढ़ कश्मीरी गेट नई आबादी में विशेष बिजली पानी सफाई अभियान चलाकर व्यवस्थाएं की जाए 10 मिश्रित आबादी वाले इलाकों में मस्जिदों व मंदिर के आसपास पुलिस पिंकेट लगाई जाए सुबह तड़के मुस्लिम भाई मस्जिद व हिंदू भाई बहन मंदिर को जाते हैं 11 ट्रैफिक की व्यवस्था खासकर शाम से लेकर रात तक व्यवस्थित की जाए 12 शहर कस्बे व देहात में रमजान के पूरे महीने नगर निगम विद्युत विभाग की तरफ से खास व्यवस्थाएं की जाए 13 रमजान के त्यौहार को देखते हुए गरीब लोगों के लिए राशन सामग्री का विशेष वितरण किया जाए 14 रमजान रोज के दौरान फल फ्रूट तेल घी दाल चावल वह अन्य खाद्य सामग्री के जमाखोरों के द्वारा दाम बढ़ा दिए जाते हैं एक टीम बनाकर मंडी व थोक के व्यापारियों पर कंट्रोल करें जमाखोरों को चिन्हित करें जिससे रोजेदारों व आम जनता को महंगाई का सामना न करना पड़े पूरे जनपद में सभी संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने की मेहरबानी करें आज जिला अधिकारी महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद और उनकी पूरी टीम नगर आयुक्त महोदय एडीएम महोदया एसपी सिटी महोदय एसपी ग्रामीण महोदय सिटी मजिस्ट्रेट महोदय सीओ सिटी महोदय एल आई यू प्रभारी महोदय S E महोदय विद्युत विभाग एक्सन विद्युत विभाग नगर महोदय एक्सन विद्युत विभाग द्वितीय महोदय तथा सभी अधिकारियों को विस्तार पूर्वक रमजान होली पर होने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया साथ में समाजसेवी सोहेल वारिस खान पार्षद सैफू हसन पार्षद लाला राइन मौजूद रहे हिकमत उल्ला खान अध्यक्ष करबला कमेटी फिरोजाबाद

फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *