हरदोई।जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में विवाहिताओं ने अपनी ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए संबंधित थानों में लिखित सूचना दी है।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू।कर दी है।हरपालपुर निवासी सुधीर शर्मा की पुत्री रूबी शर्मा के अनुसार उसका विवाह 6 वर्ष पूर्व कन्नौज जनपद के गुरसहाय गंज के अनिभोज निवासी रामसेवक के पुत्र संदीप शर्मा के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था।जिसमे उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था।लेकिन दहेज के अतिरिक्त बुलेट मोटरसाइकिल और दो लाख रुपए की मांग को लेकर उसका पति और जेठ साधू उसे प्रताड़ित करता है।दहेज की मांग को लेकर उसे मारते हैं।करीब एक वर्ष पूर्व आरोपियों ने उसे मारपीट कर उसके घर भेज दिया तब से वह अपने पिता के घर रह रही है।पिहानी थाना क्षेत्र के टनडौना काशीपुर निवासी शिव नाथ कुशवाहा की पुत्री नीतू के अनुसार उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व देहात कोतवाली क्षेत्र के पंडित पुरवा मजरा पूरा बहादुर निवासी सुशील के पुत्र सोनू के साथ हुआ था।उसके पिता ने खूब दान दहेज दिया था।लेकिन दहेज के अलावा सोने की चेन और भैंस की मांग को लेकर पति,ससुर सास बबिता आए दिन उसे प्रताड़ित कर मारते पीटते हैं।करीब दस माह पूर्व आरोपियों ने उसे दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से भगा दिया।तब से वह पिता के घर रह रही है।दहेज के लिए उत्पीड़न किए जाने के मामले में संबंधित थाना पुलिस ने विवाहिताओं की लिखित सूचना पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छान बीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट रजनीश शर्मा
हरदोई