Slug सम्भल के सरायतरीन में मुसलमानों की घनी आबादी के बीचो-बीच एक और राधा कृष्ण मंदिर में शुरू हुई पूजा अर्चना

Spread the love

सरायतरीन में मुसलमानौ की घनी आबादी के बीचो-बीच राधा कृष्ण मंदिर हु बही हालत में आज भी सुरक्षित मौजूद हु

सरायतरीन में राधा कृष्ण मंदिर के कपाट हयात नगर थाना पुलिस की मौजूदगी में खुले

यहां भी साधु संतों ने किए दर्शन, श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है

सरायतरीन के मुसलमानो ने कहा मंदिर में पूजा अर्चना शुरू होने से हमारे मोहल्ले में आ गई है रौनक

मंदिर में पूजा अर्चना शुरू होने से हिंदू समुदाय के लोगों में खुशी की लहर फिर से देखने को मिल रही है

Anchor यूपी के जनपद सम्भल में हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में निर्मित राधा कृष्ण मंदिर है जिसके विषय में जानकारी देते हुए ऋषिपाल सिंह ने बताया मंदिर की चाबी मेरे पास रहती है समय-समय पर हम यहां पर पूजा करने आते हैं सुरक्षित महसूस न होने के कारण हम खुद ही चले गए थे हिंदू समुदाय की संख्या कम होने के कारण हम अपने आपको सुरक्षित महसूस किया नहीं करते थे और हम स्वयं ही यहां से चले गए थे साथ ही उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस की सरकारों में उनकी बात प्रशासन नहीं सुनता था जिसकी वजह से उन लोगों ने यहां से अपने अपने मकान अपनी मर्जी से बेच कर चले गए थे,वही इसी विषय में जानकारी देते हुए बुद्ध सेन सैनी ने बताया कि मुस्लिम घनी आबादी होने के कारण हम लोग अपने अपने मकान अपनी मर्जी से बेच कर यहां से चले गए थे बीच-बीच में आकर यहां पर पूजा करते रहते थे,वही इसी विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी शाहीन ने बताया कि यह निर्मित राधा कृष्ण मंदिर 1982 में बना था और यहां पर सैनियों के 200 या 250 यहां परिवार रहा करते थे और वह लोग यहां पर बीच-बीच में आ कर पूजा अर्चना करते रहते थे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

बाइट: ऋषि पाल सिंह, जिनके पास मंदिर की चाबी है
बाइट:बुद्धसेन सैनी
बाइट:शाहीन,स्थानीय निवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *