हरदोई।जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से एक युवती,किशोरी और विवाहिता के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।संबंधित थाना पुलिस ने परिजनों की लिखित तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर किशोरी युवती और विवाहिता की तलाश शुरू की है।हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी किशोरी के पिता के अनुसार उसकी 17 वर्षीय पुत्री 14 दिसंबर की शाम को घर के पड़ोस में भैंस बांधने गई थी।जो वापस लौट कर नहीं आई।उसने काफी तलाश किया तो उसे पता चला औरैया जनपद का निवासी अवनीश पांडेय उर्फ अन्नू उसकी पुत्री को गांव के बाहर से बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है।पिहानी थाना क्षेत्र निवासी युवती के पिता के अनुसार 10 दिसंबर की शाम को उसकी 18 वर्षीय को कोई युवक बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है।उसने पुत्री को काफी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला।उसकी पुत्री के बैंक खाते में एक लाख रुपए जमा हैं। सांडी थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता के भाई के अनुसार उसकी 24 वर्षीय विवाहित बहन भाई दूज के त्योहार पर उसके घर घर ससुराल से आई थी।दस दिसंबर की शाम को उसकी बहन घर से बाजार कुछ सामान लेने कह कर गई थी।तब से लौट कर नहीं आई है।उसने काफी तलाश किया तो उसे पता चला कोई अज्ञात युवक उसकी बहन को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। उक्त तीनों घटनाओं में परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी, युवती और विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट रजनीश शर्मा
हरदोई