कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव का मतदान संपन्ननगर पालिका के वार्ड 10 में सभासद के इस्तीफे के बाद हुआ उपचुनाव

Spread the love

हरदोई शाहाबाद ।नगर पालिका के वार्ड दस में कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव का मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ

।सभासद के पद से इस्तीफा देने के बाद रिक्त एक वार्ड में चुनाव होना था। नगर पालिका के वार्ड संख्या 10 बुध बाजार उत्तरी, महुआटोला और ताजपुरा वार्ड में नगर पालिका के आम चुनाव में जीते सभासद ने अपने को असमर्थ बताते हुए करीब दस माह पूर्व डीएम एम पी सिंह को अपने पद का त्यागपत्र सौंप दिया था।जिसे शासन से मंजूरी के लिए भेजा गया था।शासन से मंजूरी के बाद से वार्ड के सभासद का पद रिक्त चल रहा था।
नगर पालिका के वार्ड सभासद के रिक्त पद के मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला महुआ टोला के संविलियन विद्यालय में बनाए गए चार बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न करवाया गया।

वार्ड के चारों बूथों पर कुल 4226 मतदाताओं में 2288 वोट पड़े। एसडीएम डा दीक्षा जोशी ने प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह और पुलिस बल के साथ मतदान स्थल का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट रजनीश शर्मा
हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *