TNI 24 ब्यूरो प्रदीप गुप्ता


श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं की ई-लॉटरी की गयी।योजनान्तर्गत कुल 68 लक्ष्य के सापेक्ष 234 लोगों के द्वारा दिनांक 09.10.2024 से 23.10.2024 तक यंत्रो की बुकिंग की गयी थी। जिसमे जिलाधिकारी के समक्ष ई लॉटरी के माध्यम से 68 कृषकों का चयन विभिन्न यंत्रों के लिए किया गया एवं 68 कृषकों को प्रतीक्षा में रखा गया। चयनित कृषकों के पंजीकरण के पंजीकृत मोबाइल पर सूचना प्राप्त हो गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया सहित जिला स्तर पर ई- लॉटरी के लिए गठित समिति के सभी सदस्य एवं कृषक भाई के सभी उपस्थित रहे।