TNI 24 ब्यूरो प्रदीप गुप्ता


श्रावस्ती। कार्तिक पूर्णिमा के दिन सीताद्वार मन्दिर पर लगने वाले मेले को सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं मेला प्रबन्ध समिति के सदस्यों के साथ सीताद्वार मन्दिर परिसर में बैठक सम्पन्न हुई। उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय सीताद्वार का मुख्य मेला कार्तिक पूर्णिमा आगामी 15 नवम्बर को पडेगा और इस दिन से मेला प्रारम्भ होकर 17 नवम्बर, 2024 तक चलेगा। मेले को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कुल 24 अधिकारियों की ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में लगायी गई है। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मेला परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया और लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि जिन मजिस्ट्रेटों की तैनाती जिस स्थान पर की गयी है, वे अपने तैनाती स्थल पर तैनात रहकर मेले को सकुशल ढंग से सम्पन्न करायेंगे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मेले परिसर के अन्दर एंव बाहर के लगने वाली दुकानो को क्रमबद्व तरीके से लगाने के निर्देश दिए है, ताकि श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की आवागमन की असुविधा न होने पाए। मेले के अन्दर लगने वाली दुकानो पर प्रकाश व्यवस्था के लिए की गई विद्युत वायरिंग की जांच पड़ताल कर गुणवत्ता परख ढ़ंग से वायरिंग सुनिश्चित कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया है। मेला परिसर में भीड़ के दृष्टिगत 24 घण्टे अग्निशमन कैम्प संचालित करने व अन्य आवश्यक अग्निशामक उपकरणों सहित पर्याप्त स्टाफ की भी तैनाती किये जाने के भी निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज विभाग एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत इकौना को निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाना सुनिश्चित करें साथ ही मोबाइल टायलेट, पेयजल, मेले एवं झील की घाटों पर बैरिकेटिंग, गोताखोर, नावचालक, प्रकाश व्यवस्था, महिलाओं के लिए चेंजिंगरूम, सहयोग हेतु वालेन्टियर एंव अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया है, ताकि मेले में आए दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए तथा मेला शान्ति एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि मेले में एम्बुलेंस व्यवस्था के साथ ही मेडिकल कैम्प लगाने एवं डाक्टरों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार मेला समाप्ति तक लगाने का भी निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि मौसम के अनुरूप उत्पन्न होने वाली सम्भावित बीमारियों से सम्बन्धित दवाओं का स्टाक भी मेडिकल कैम्प में उपलब्ध रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेला परिक्षेत्र के अन्तर्गत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कोई भी अश्लील डान्स पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है।इसके अलावा पूर्व मे हुए मेला के अनुभव के आधार पर पार्किंग/बैरियर व्यवस्था आदि के मुकम्मल व्यवस्था रखने का निर्देश दिए गये है। पुलिस अधीक्षक ने सभी सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि आगामी मेले के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का भी मुकम्मल इंतजाम कर पहले से ही चाक चौबन्द कर लिया जाए, ताकि शान्तिपूर्ण ढंग से मेले को सम्पन्न कराया जा सके। उन्होने कहा कि दर्शनार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर मेले में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाए गये है। इसके साथ ही सादी वर्दी में पुरूष/महिला पुलिस की भी ड्यूटी लगाीय गई है, जिससे अराजक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना, तहसीलदार इकौना विपुल सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल, खण्ड विकास अधिकारी इकौना सी0बी0 तिवारी, अग्निशमन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना सहित मेला व्यवस्था में लगे सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं मेला कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।