गणेश विसर्जन जुलूस में भी सांप्रदायिकता फैलाने के लिए दोस्तो संग विसर्जन ने विघ्न डालने का किया था प्रयास


बहराइच : जनपद के महराजगंज कस्बा में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा में एक युवक गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इसके बाद जनपद में तनाव बढ़ गया ऐसा क्रॉस में महाराजगंज बाजार में आगजनी और तोड़फोड़ हुई जिसको लेकर पुलिस लगातार उन अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुई है आज बहराइच पुलिस को एक और कामयाबी मिली सांप्रदायिक उन्माद कराने वाले मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हो गई थी इस हिंसा में राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि कस्बा महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान जो घटना हुई थी उसमें एक व्यक्ति की हत्या हुई थी और उसके बाद आगजनी तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थी उक्त के संबंध में तत्काल धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे और घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की शुरुआत हुई थी उक्त में लगी टीम ने मुख्य अभियोग जो पंजीकृत किया गया था उसमें नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. और हमारी टीम लगातार हर साक्ष का संकलन कर रही थी इसी क्रम में एक व्यक्ति खुर्शीद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद अहमद जो महाराजगंज कस्बे का है उसका नाम प्रकाश में आया और यह तथ्य प्रकाश में आया कि इस व्यक्ति ने अपने मित्रों के साथ मिलकर साजिश करते हुए संयोजित तरीके से और दुर्भावना से प्रेरित होकर अपने साथियों के साथ जो जुलूस निकल रहा था उसमें विघ्न डालने का प्रयास किया गया फिर यह घटना कार्य हुई है और हमें एक तथ्य यह भी ज्ञात हुआ विवेचना में इसी क्रम में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस से पहले जो गणेश प्रतिमा जुलूस हुआ था उसमें भी इस व्यक्ति ने डीजे को रोकने और विघ्न डालने का प्रयास किया था इस प्रकार से यह पहले से ही अपने साथियों के साथ वहां तैयार था कि जो जुलूस निकल रहा होगा उसमें विघ्न डाला जाएगा इस कारण घटना कार्य करने का मुख्य षड्यंत्रकारी है जिसे हम लोगों ने गिरफ्तार कर लिया है इस न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
रिपोर्ट सुशील श्रीवास्तव