बागपत/ तहसील बागपत/ जिलाधिकारी ने व्रहद गोसंरक्षण केंद्र खट्टा प्रहलादपुर का निरीक्षण किया जिसमें 560 गोवंश संरक्षित हैं जिन्हें प्रतिदिन ₹50 के अनुसार आहार चारे के लिए दिए जाते हैं सेवानिवृत्ति लोग गौशाला में सेव कर रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने उनकी प्रशंसा की गौशाला में भूसा गोदाम में भूसा भी भरपूर मात्रा में मिला साफ सफाई अच्छी अवस्था में दिखाई दी अतिरिक्त टीन शेड के लिए जिलाधिकारी ने जो धनराशि आवंटित की थी उसमें टिन सेड स भी मौके पर लगा मिला 25 लाख का प्रोजेक्ट गोबर गैस का प्लांट जो बनाया गया था वह क्रियाशील ना मिलने पर उसकी रिकवरी करने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा और उसमें जांच भी की जाएगी ।
गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराया जा रहा है सभी व्यवस्थाएं सही मिली बाउंड्री वॉल पर प्लास्टर कराए जाने के संबंध कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया विद्युतीकरण के भी निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और अधिकारी मौजूद रहे।


