रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत बडौत
थाना क्षेत्र दोघट पुलिस ने एक अवैध विस्फोटक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से 16 कार्टून अवैध फलझडी वजन करीब 250 किलोग्राम व विस्फोटक पदार्थ तस्कर में प्रयुक्त एक गाड़ी टाटा एस नंबर up_19AT3324 बरामद की
बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधो की रोकथाम एवं अवैध विस्फोटक पदार्थ की तस्करी करने वाले एहसान पुत्र शाहिद अहमद निवासी मौहल्ला कस्बान थानाभवन जनपद शामली को उ 0 नि 0 आदित्य कुमार अंकल कुमार रमेश ने किया गिरफ्तार