रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत/ खेकड़ा
चांदीनगर पुलिस ने चोरी के आरोपी को एक मशीन मय टृ्ली इंजन चार पहिया ( दाल पीसने की) बरामद की पूरा मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र का है 5 अक्टूबर 2024 को थाने पर वादी विनित कुमार पुत्र सुभाष निवासी ग्राम भगौटा थाना चांदीनगर जनपद बागपत पर सुचना दी की अज्ञात चोरों द्वारा वादी की दुकान के बहार से दाल व चटनी पीसने वाली मशीन चोरी कर ली गई इस संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चांदीनगर थाने पर धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया इस पर कार्रवाई करते हुए चांदीनगर पुलिस ने एक आरोपी आमीर पुत्र इलियास निवासी ग्राम चिरौडी थाना लोनी गाजियाबाद को किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से चोरी की हुई दाल व चटनी पीसने वाली मशीन बरामद की तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया