रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत/बागपत थाना कोतवाली पर 06 सितंबर 2024 को वादिया ने सुचना दी की आरोपी मनीष पुत्र महकार निवासी ग्राम पवरसा थाना दौराला द्वारा वादी के पति पंकज के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमें वादी का पति गंभीर रूप से घायल हो गया इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर बागपत कोतवाली पर मुकदमा धारा 351/(२) /352/ 109 बीएनएस एवं 3/25 आयुध अधिनियम में पंजीकृत हुआ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी द्वारा आरोपी पर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया आरोपी मनीष पर अलग अलग जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 18 मुकदमे पहले ही दर्ज है जिनमे वह वांछित था कोतवाली बागपत की टीम उ0 नि 0 दीक्षित कुमार, व उ0 नि 0 विरेन्द्र राणा, रक्षपाल सिंह, तारिक अली, नरेंद्र कुमार, हरिओम कुमार धीरज कुमार की टीम ने किया गिरफ्तार उसकी निशान देही पर एक अवैध तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोका कारतूस बरामद किया