माई इण्डिफ्यूल्स की सौगात पाकर झूम उठे किसान व ट्रांसपोर्टर



रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती
हमीरपुर। जनपद के पहले बायोफ्यूल्स पंप का पूर्व मंत्री ने शुभारंभ करते हुए कहा कि इसके शुरू होने से किसानों व ट्रांसपोर्टरों को मार्केट से कम रेट में उच्च स्तरीय फ्यूल उपलब्ध होगा। वह सुमेरपुर क्षेत्र के इंगोहटा में नेशनल हाइवे 34 पर माई इण्डिफ्यूल्स पंप का शुभारंभ कर रहे थे।
हमीरपुर जिले के इंगोहटा में नेशनल हाइवे 34 में जनपद के पहले बायो फ्यूल्स पम्प की शुरुआत की गयी है। इससे जिले के किसानों व ट्रांसपोर्टर को मार्केट से 2 रुपए कम में डीजल पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा। यह फ्यूल प्रदूषण रहित एवं 5 से 10 प्रतिशत माइलेज में बढ़ोतरी देने वाला है। इसके उपयोग से इंजन की लाइफ दोगुनी होती है। यह फ्यूल प्लास्टिक अपशिष्ट है। प्लास्टिक स्क्रैप, कृषि अपशिष्ट को पाइरोलिसिस करके बनाया जाता है जो कि भारत सरकार की पालिसी के तहत नेशनल पालिसी ऑफ बायोफ्यूल्स 2018 में ड्राप इन फ्यूल के अन्तर्गत वगीकृत है। माई इण्डिफ्लूल्स ने इस टेक्नोलॉजी का पेटेण्ट भी करा रखा है। आज माई इण्डिफ्यूल्स के नए फ्रेन्चाइजी मॉडल पम्प के उद्घाटन में पूर्व मंत्री व वर्तमान सदर विधायक डा. मनोज प्रजापति के पिता शिवचरन प्रजापति, माई इण्डिफ्यूल्स के डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ ऋषभ गुप्ता सहित पम्प के डीलर लालजी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।