झारखंड ।
दुमका जिला रानीश्वर प्रखंड
रानीश्वर प्रखंड के सरकारी विद्यालयों विकास मद की राशि सही तरीके से खर्च नही हो रहा है. विद्यालय की दुरवस्था से बता चलेगा कि यहां विकास मद की राशि किस तरह से बंदर बांट कि जा रहा है यह राशी विद्यालय को साफ सुथरा एवं रंग रोगन एवं सुंदर बनाए रखने के लिए आवंटन दिया जाता है. लेकिन रानीश्वर प्रखंड में ऐसा नहीं हो रहा है। सरकार राशि भेजती है.विद्यालय में साल में एक बार विकास फंड के नाम से रुपया देती है सरकार एमडीएम में बर्तन खरीदने के नाम से भी पैसा आवंटन की गई है। रानीश्वर प्रखंड में लगभग 199 सरकारी विद्यालय हैं जिसमें से लगभग दो-चार विद्यालय में ही रंग रोगन कराया गया है और बाकी विद्यालय अभी तक नहीं किया गया है 23 24 का मार्च तक राशि को खत्म करना है लेकिन ऐसा नहीं किया गया है।
आज भी कई विद्यालय जर्जर अवस्था में है।
