Headlines

जिला विकास अधिकारी ने शमशाबाद विकासखंड कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षणसहायक विकास अधिकारी आईएसबी को कायमगंज ब्लॉक भेजने की दी चेतावनीसभी सचिवों को ब्लॉक परिसर में बने आवासों में दिए रहने के निर्देश

Spread the love

शमशाबाद /फर्रुखाबाद। विकासखंड शमशाबाद में दोपहर 12:00 बजे जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने पहुंचकर सबसे पहले बीबीएम मेराज एवं उज्जै र के कार्यालय का बारीकी से आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी को ब्लॉक परिषद में पसरी भीषण गंदगी को देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की अलमारी में रखें अभिलेखों को देखकर उनका पा रा चढ़ गया और ए पीओ कार्यालय मनरेगा सेल में मौजूद मनरेगा अकाउंटेंट रवि राजपूत एवं अकाउंटेंट सहायक राहुल यादव तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत के लिपिक कौशलेंद्र को जमकर फटकार लगाई और कार्यालय में व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए वहीं वेतन काटने की भी चेतावनी दी इसके बाद मनरेगा कार्यालय में खुले में रखे गए अभिलेख देखकर जिला विकास अधिकारी का पा रा फिर चढ़ गया और फिर मनरेगा कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा अभिलेखों को व्यवस्थित करके अच्छे ढंग से रखने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान अकाउंटेंट एवं ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर रिंकी गंगवार सहित तीनों के अभिलेखों की जांच की उन्हें कार्यालय में सही ढंग से अभिलेख रखे ना मिलने पर जिला विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा वेतन काटने की चेतावनी दी अकाउंटेंट सुनील कटिहार के अभिलेख एवं तीनों रजिस्टर सही नहीं पाए जाने पर जमकर लताड़ लगाई और वेतन काटने के निर्देश दिए निरीक्षण के बाद जिला विकास अधिकारी ने ब्लॉक कार्यालय में बैठकर अधिकारियों को बुलाकर अवलेखों की बारी की सी जांच की किसी भी कर्मचारी के अभिलेख पूर्ण नहीं मिले सहायक विकास अधिकारी आईएसबी प्रशांत कटिहार से जिला विकास अधिकारी ने अंबेडकर प्रोत्साहन योजना की जानकारी ली तो उन्होंने कोई भी संतोषजनक नहीं दिया जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की तथा कायमगंज ब्लॉक में भेजने की चेतावनी दी जिला विकास अधिकारी ने कर्मचारियों से ब्लॉक कार्यालय के प्रांगण में बने आवासों में रहने की जानकारी की जिस पर विकासखंड अधिकारी मोहम्मद समीम अशरफ ने बताया कि ब्लॉक परिसर में बने आवास में कोई भी सचि ब नहीं रहता है रजिस्टर में अवकाश का ल म पूरे महीने का भ रा देख कर विकासखंड अधिकारी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह का ही उपस्थिति रजिस्टर में अवकाश भ रा जाए सहायक विकास अधिकारी की तैनाती के लिए उन्होंने आश्वासन दिया तथा 1 महीने के अंदर फिर दोबारा निरीक्षण करने की चेतावनी दी आइजीआरएस अभिलेख निरीक्षक में ऋषभ राजपूत को मनरेगा की मजदूरी नहीं मिली थी इस शिकायत पर जिला विकास अधिकारी ने इसकी जांच की इसकी जांच की रिपोर्ट में सचिव दिलीप कुमार ने मजदूरी के रुपए पीड़ित को मिल जाने की फर्जी रिपोर्ट लगा दी जिस पर जिला विकास अधिकारी ने पीड़ित ऋषभ राजपूत के मोबाइल पर बात की जिस पर जिला विकास अधिकारी ने सचिव दिलीप कुमार से फोन पर बात की जिस पर पीड़ित ऋषभ राजपूत ने मनरेगा मजदूरी न मिलने की बात कही लेकिन सचिव दिलीप कुमार ने जिला विकास अधिकारी को गुमराह करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता को नगद भुगतान कर दिया गया है जिस पर जिला विकास अधिकारी का फिर से पा रा चढ़ गया और सचिव दिलीप कुमार को जमकर फटकार लगाई तथा चेतावनी दी और स्पष्टीकरण भी मांगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *