Report:- मेराज अहमद

बहराइच। फखरपुर इलाके में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई हर घर नल योजना पूरी तरह धरातल पर उतरती नहीं दिख रही है। पानी टंकी योजना के नाम पर जमकर हो रहा भ्रष्टाचार योगी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहें जल निगम के जिम्मेदार अधिकारी।फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के बौंडी कोदही धरमापुर नन्दवल सहाबापुर पट्टी कमालपुर, मंझारा तौकली, इंस्पेक्टर रेती गांधीगंज मंसूरपुरवा राजा रेहुआ बैदौरा बुबकापुर सहित सैकड़ो गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश शासन की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर। गांव में बोरिंग कर पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया गया। 8 साल पूर्व पानी टंकी बनकर तैयार हुआ। जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के उदास चिंता के चलते।गांव के ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा सकी। पानी टंकी की पाइप लाइन जगह-जगह पर फट जाने के कारण ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसने को मजबूर है. ग्रामीण जैसे तैसे हैंडपंप का उपयोग कर जलापूर्ति करने के लिए विवश है. ग्रामीण की समस्या की ओर जल निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से सरकारी धन का किया जा रहा दुरुपयोग।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही विकास को लेकर कितना भी बड़ा दावा क्यों ना करें सारे दावा की हवा निकल रहे जल निगम के जिम्मेदार अधिकारी सवाल उठ रहा है कब जागेंगे कुंभकरण की नींद से जल निगम के जिम्मेदार अधिकारी कब मिलेगा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओ का लाभ