फर्रुखाबाद।थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव बंथल शाहपुर निवासी विश्वनाथ राजपूत का 28 वर्षीय पुत्र विक्रम राजपूत की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
पिता विश्वनाथ ने बताया कि विक्रम अपनी बहन प्रतिमा के घर दनिया हुसैनपुर जा रहा था 8 दिन पहले वहां किसी की मृत्यु हो गई थी तो उन्हीं के घर जा रहा था संकिसा रोड पर नीम करोरी की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने आलोक ईट भट्ठे के बाइक सवार को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची 112 ने 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पहुंचा जहां डॉक्टर सनी मिश्रा ने विक्रम राजपूत को हेड इंजरी होने के कारण मृत्यु घोषित कर दिया।
पुलिस ने टैक्टर चालक व टैक्टर को हिरासत में लिया।
विक्रम की शादी 5 वर्ष पहले महालक्ष्मी से हुई थी विक्रम का एक चार वर्षीय पुत्र सार्थक है।
विक्रम के पिता विश्वनाथ ने बताया विश्वनाथ ने बताया की विक्रम दिल्ली में ओला में गाड़ी चलाया करता था 4 दिन पहले ही वह गांव आया था माता देवकी पत्नी महालक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल ऐसा ही उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
संवाददाता शिव कुमार मिश्रा।
