रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती




हमीरपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 34 मे बड़े चौराहे पर एआरटीओ के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे ई रिक्शा व टेंपो चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान फिटनेस प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य आवश्यक अभिलेखों की जांच पड़ताल की गई।
मौदहा कस्बा स्थित बड़े चौराहे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एआरटीओ चंदन पांडे के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बताते चलें कि एक दिन पूर्व रोडवेज बस चालक और टेंपो चालक के बीच बस खड़ी करने पर यहां विवाद हो गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसको संज्ञान में लेते हुए चेकिंग अभियान की शुरुआत की गयी है। रोडवेज बस ड्राइवर से हुए विवाद में दोनों टेंपो ड्राइवरों की गाड़ियां सीज कर दी गयीं। इस अभियान में 9 ईरिक्शा व टेंपो का चालान किया गया। ट्रैफिक इंचार्ज हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दो गाड़ियों का चालान एआरटीओ द्वारा किया गया है। अन्य गाड़ियों का चालान उनके द्वारा किया गया है। इस अभियान से तीन पहिया वाहनों चालको में हड़कंप मचा रहा।