TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच: खराब सड़क ग्रामीण को दे रही मौत की दावत: हो सकता है बड़ा हादसा, ग्रामीणों में आक्रोश सड़क खराब होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।पूरा मामला फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के हेमनापुर गांव से नंदवल बाजार की सड़क का है जो पूरी तरह से खस्ताहाल चुकी है। इस पर ग्रामीणों का हमेशा आवागमन होता रहता है। 2 वर्ष से खराब पड़ी सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है हल्की बारिश होने पर सड़क पर जल भरा हो जाता है राहगीर गड्ढे का अंदाजा ना लगा पाने की वजह से आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं लोक निर्माण विभाग व सियासत के नाम पर वोट मांगने वाले जनप्रतिनिधि मामले से बने बेखबर