TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच मुख रास्ते में भरे गंदे पानी के कारण महिला, बुजुर्ग और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। गांव में विकास के मामले में सरकार द्वारा बड़े-बडे़ दावे तो किए जाते है पर अधिकारियों की अपनी मनमानी और सुस्त रवैये के चलते सरकार द्वारा किए ये दावे धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे है। फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढखेरवा के नत्थूपुर गांव में विकास के नाम पर विभाग द्वारा कागजी घोड़े दौड़ा कर ग्रामीणों को विकास से कोसों दूर किया जा रहा है। नाराज ग्रामीणों लालता प्रसाद ने बताया कीचड़ व जल भरा होने से आए दिन बच्चे गिरकर चोटिल होते हैं लगातार शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान ध्यान नहीं देते हैं। इस मामले में खंड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया मौके की सत्यापन कराकर जल्द ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करने का दिया आश्वासन