TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच। शिवपुर ब्लाक क्षेत्र में सरयू नदी का रौद्र रूप लगातार तटीय लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। सरयू नदी का घटता बढ़ता जलस्तर तटीय इलाके के बाशिंदों को परेशान कर रखा है। उपजाऊ भूमि सहित आशियाने नदी के पेट में समाहित होते जा रहे हैं। इस बार बाढ़ का संकट कुछ हद तक टला गया है। लेकिन कटान लोगों को बेघर कर रहा है। करीब दो दर्जन से अधिक आशियाने अब तक नदी के पेट में समाहित हो चुके हैं। कई बीघा ज़मीन नदी की धारा में बह गई है। ब्लाक क्षेत्र के पासियन पुरवा में सरयू नदी तेजी से कटान कर मकान के मकान पेट में समाहित कर रही है। क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार ने बताया की बुधवार को ग्राम पंचायत अंबरपुर के पसियन पुरवा गांव निवासी तेज कुमार, राम प्रकाश, श्याम किशोर के मकान सरयू नदी में समाहित हो गए है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दी गई है। जल्द ही कटान पीड़ितों को अहेतुक राशि दिलाई जाएगी। तब तक के लिए तिरपाल एवं खाने-पीने की व्यवस्था कराई जा रही है।