Headlines

दो दिन पहले डूबे हुए व्यक्ति का नहीं लगा पता।

Spread the love

TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

परिवार में दो दिन से नहीं जला चूल्हा मातम का माहौल पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल।

बहराइच बौंडी थाना क्षेत्र के बौंडी गांव निवासी 19 वर्षीय अख्तर अली पुत्र सैलाबू बीते बृहस्पतिवार को घाघरा नदी के किनारे शौच करने गया था अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे पहुंच गया जिससे वह डूब गया। दो दिनों से लगातार बौंडी गांव के ग्रामीण व बौंडी थाने का प्रशासन कड़ी मशक्कत से डूबे ब्यक्ति को डूंडने मे जुटा हुआ है अभी तक कोई पता नहीं चल सका। डूबे व्यक्ति के बड़े भाई साबिर ने बताया कि मैं उससे थोड़ी दूर पर था जब मैंने देखा कि मेरा भाई शौच करने गया था वह डूब रहा है तो मैंने बहुत प्रयास किया उसे बचाने को लेकिन बच्चा नहीं सका।डूबे ब्यक्ति के भाई साकिर ने बताया कि कुछ पीएससी की रेसक्यू करने आई टीम इस तरह मदद करने में जुटी है की मुझसे ही पेट्रोल व खर्च मांगा जा रहा है।आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह रेस्क्यू करने आये अधिकारी अपने स्टीमर चालू कर रहे है लेकिन नहीं स्टार्ट हुआ क्या इसी तरह रेस्क्यू किया जाता है एक गरीब व असहायक व्यक्ति की मदद करने से मुकर रहा प्रशासनिक अधिकारी।रेस्क्यू टीम से निराशा मिलने पर पीड़ित परिवार के लिए एकजुट हो रहे बौंडी गांव के ग्रामीण।गांव के कुछ लोगों को कहना है कि अब हम लोग पीड़ित के लिए एकजुट होकर चंदा लगाकर बुलाएंगे गोताखोर जिससे डूबे हुए व्यक्ति का लगवाएंगे पता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *