TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच। एडीओ पंचायत जरवल बृजेश सिंह को हटाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। किसानों नेताओं का आरोप है कि गावों में सफाई कर्मी नही हैं,वहीं नियमों के विपरीत 8-10 सफाई कर्मचारियों को एडीओ पंचायत ने आफिस अटैच कर रखा है। एडीओ पंचायत के खिलाफ किसान लामबंद हो गए और एडीओ पंचायत को हटाने की मांग पर अडे है।जरवल ब्लाक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। किसान नेताओं का आरोप है कि गावों में सफाई कर्मचारियों के पद खाली है।इसके विपरीत एडीओ पंचायत ने सफाई कर्मचारी फिरोज, मोहम्मद वसीम, पुरषोत्तम, राम करन,मनोज कुमार समेत 8-10 सफाई कर्मियों को ऑफिस अटैच कर रखा हैं।जबकि ब्लाक के कई गांवों में सफाई कर्मियों के पद खाली है। किसान नेताओं ने एडीओ पंचायत बृजेश सिंह को हटाने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया है। इस अवसर पर पुत्ती लाल यादव, दृगराज यादव,योगेन्द्र पहलवान,अजय वर्मा,राम समुझ निषाद, प्रकाश सिंह वर्मा, सगीर अहमद,श्याम सिंह,राम राज सिंह, समर सिंह वर्मा, अजय सिंह वर्मा,आरती देवी,राधा,रजकला,गुड्डी देवी समेत सैकडों किसान सामिल रहे।