Headlines

जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फाइलेरिया एवं अल्बेंडाजोल की दवा खाकर की फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरूआत

Spread the love

फाइलेरिया से बचाव हेतु जरूर खाएं दवा-जिलाधिकारी

TNI 24 ब्यूरो प्रदीप गुप्ता

श्रावस्ती। विधायक रामफेरन पाण्डेय, विधायक इंद्राणी देवी वर्मा जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे केंद्र सरकार द्वारा संचालित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अगस्त 2024 उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी आलोक कुमार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात जिला जिलाधिकारी द्वारा 10 अगस्त 2024 को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों के साथ फाइलेरिया एवं अल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करके उद्घाटन किया गया। मा विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा फाइलेरिया किट प्रदान किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए दवा का सेवन जरूर करें, और अपने परिवारीजन व आसपास के लोगों को यह दवा खाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने बताया कि अभियान की सफल बनाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों की टीम बनाई गई हैं, जो घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया की दवा खिलाएगी। फाइलेरिया को हाथी पांव भी कहते हैं। यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है। यह एक लाइलाज बीमारी है और अगर किसी को हो गई तो यह ठीक नहीं होती है और व्यक्ति को आजीवन दिव्यांगता के साथ जीना पड़ता है। इस बीमारी का केवल प्रबंधन ही किया जा सकता है। इस बीमारी के लक्षण पांच से 15 साल बाद दिखाई देते हैं। इससे बचाव का एकमात्र उपाय फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है। इस बीमारी से लटके हुए अंग जैसे हाथ, पैर आदि प्रभावित होते हैं।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अजय प्रताप सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी के श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, चेयरमैन भिनगा इरफान अहमद, डीसी एनआरएलएम राजीव कुमार सहित अन्य सभी संबंधित विभागों अधिकारी /कर्मचारीमौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *