रिपोर्ट– ताहिर कुरेशी


अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे द्वारा तीन लापरवाह चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है। जिसमें दो थाना हाईवे की चौकी और एक थाना राया की चौकी शामिल है। एसएसपी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है। मथुरा में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से एसएसपी ने थाना हाईवे के सतोहा चौकी प्रभारी कपिल नागर, राधापुरम स्टेट चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह और राया कस्बा चौकी प्रभारी मनोज कुमार को लाइन भेजा गया। हालांकि अभी तक इन चौकियों पर नवीन तैनाती नहीं की गई है। लेकिन एसएसपी की इस कार्यवाही से पूरा पुलिस महकमा सदमे में है।
आखिर एसएसपी ने एक साथ तीन चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर क्यों किया। इस बात की चर्चा भी सभी की जुबान पर है।एसएसपी की इस कार्यवाही ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि राया कस्बा चौकी प्रभारी मनोज कुमार की लगातार अधिकारियों को शिकायतें मिल रही थी। कुछ दिन पहले ही पत्रकारों से अभद्रता और धमकाने का मामला भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचा था। कयास लगाया जा रहा है कि पत्रकारों से अभद्रता करने के मामले में मनोज कुमार को लाइन किया गया है। यह चर्चा सभी की जुबान पर आम बनी हुई है।
जिला — मथुरा