TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच।खैरीघाट से चौकसाहार के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है। बारिश के मौसम में खराब हुई सड़क की मरम्मत के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। खराब सड़क के कारण लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।तहसील नानपारा के खैरीघाट बांध से चौकसाहार जाने वाले संपर्क सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों के कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। ये गड्ढे हादसे का कारण भी बन रहे हैं।वही सड़कों पर जलभराव की समस्या है आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों का आना जाना होता है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है। गड्ढे के कारण आये दिन दुर्घटना होता रहता है। जो वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गए हैं