संवाददाता डाॅ प्रथम सिहं




जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा गजरौला के चौपला से गुजर रहे कांवड़ियों के जत्थे पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जय शिव कांवड़ समिति सैदनगली के शिव भक्तों के जत्थे जो कि ब्रजघाट से जल लेकर सैदनगली की ओर कूच कर रहा था का भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
स्वागत के लिए नगर पालिका गजरौला द्वारा शिविर भी लगाया गया ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी धनौरा श्रीमती चन्द्र कांता क्षेत्रधिकारी धनौरा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गजरौला दीपिका शुक्ला चेयर मैन गजरौला सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे ।