रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत





बागपत/ बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों के फिटनेस की जांच के लिए आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय बागपत में जनपद के समस्त स्कूल / शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक / प्राचार्यों एवं यात्री वाहनों के स्वामियों द्वारा वाहनों का फिटनेस कराया जा रहा है सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आज विशेष कैम्प में फिटनेस का स्लॉट लेने की आवश्यकता नहीं होगी। वाहन की निर्धारित फिटनेस शुल्क उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बागपत में जमा कराते हुए वाहनों का भौतिक/ तकनीकी निरीक्षण करने के उपरान्त फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है।
आज उपसंभागीय परिवहन कार्यालय बागपत मे सडक सुरक्षा समिति की बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश तथा परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम मे स्कूली वाहनों व यात्री वाहनों का फिटनेस कैंप आयोजित किया गया। बागपत जनपद मे कुल 371स्कूली वाहन, वाहन डाटा बेस के अनुसार पंजीकृत हैँ जिनमे से कुल47 वाहनों का 1.08.24 को वाहन data बेस के अनुसार फिटनेस समाप्त था। इनमे से 21स्कूली वाहन जो जनपद के विभिन्न स्कूलों की हैँ जो model condtion के norm को पूरा नहीं करती यानि। शेष 26वाहनों में से 4वाहनों ने पहले ही फिटनेस ले लिया था और बची 22में से आज के फिटनेस camp में 19 वाहन प्रस्तुत हुए हैँ और एक का कल फिटनेस होगा जिसका स्लॉट बुक है।