रिपोर्ट सुदेश वर्मा




बागपत/ तहसील बडौत/ बिनौली गांव से रविवार देर शाम कक्षा सात की छात्रा घर से सामान लेने गई थी। लेकिन घर वापस नही आई। स्वजन की सूचना पर पुलिस ग्रामीणों के साथ तलाश कर रही है।
बिनौली गांव निवासी दुकानदार रवि जैन पुत्र जिवेंद्र जैन की पुत्री तानिया जिवाना के एक स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है। शाम को वह घर से दवाई लेने गई थी। काफी देर तक जब वापस नही लौटी तो स्वजन ने तलाश शुरू की। कोई पता नही चलने पर स्वजन ने रात में थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की। छात्रा को तलाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।