संवाददाता डाॅ प्रथम सिहं




भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने रविवार को नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव हिसामपुर में दोपहर 12 बजे से एक जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता चौधरी रविपाल सिंह व संचालन प्रिंसिपल सत्यवीर सिंह ने किया। भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि एक सप्ताह से हापुड़ से मुरादाबाद-लखनऊ-इलाहाबाद को जाने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है,जिसमें यात्रियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, यात्रियों की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर व डीआरएम मुरादाबाद को दिया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को टोकन उपलब्ध कराने के बावजूद भी किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं और किसानों के टोकन के पैसे भी फंसे हुए हैं, इसीलियें प्रदेश के ऐसे सभी किसानों के पैसे 15 प्रतिशत ब्याज सहित उन्हें वापस किये जायें। इसके साथ ही कृषि यंत्र योजना में मझोले किसानों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले कृषि यंत्र जैसे चाप कटर-रोटावेटर-लेजर-हैरो-पावर टिलर को भी शामिल किया जाए, जिस से कि अधिकतम किसान इसका लाभ उठा सकें। जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह अधाना ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खतौनियों में अंश निर्धारण व त्रुटियों को सही कराने का जो आदेश दिया गया था वह हवा हवाई साबित होता दिखाई दे रहा है, राजस्व विभाग ने इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया है, जिस से किसानों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि जनपद में आवारा पशुओं के साथ ही तेंदुए का आतंक भी लगातार बढ़ता जा रहा है,जिस कारण किसानों को खेतों में काम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसीलियें वन विभाग को पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ देना चाहिए। वहीं तहसील अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि जनपद भर में बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, इसीलियें स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प लगाकर बीमार लोगों की जांच कराते हुए उन्हें दवाएं वितरित कराई जानी चाहिये। इस दौरान चौधरी रविपाल सिंह को नौगावां सादात का तहसील अध्यक्ष (युवा मोर्चा ) मनोनीत किया गया, जिसका सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया। वहीं जिला कार्यकारिणी द्वारा घोषणा की गई कि यदि 8 अगस्त तक संगठन की मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है तो भाकियू शंकर 8 अगस्त दिन (ब्रहस्पतिवार) को अमरोहा कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए धरना-प्रदर्शन व आंदोलन को मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से शासन – प्रशासन की होगी।
इस दौरान राकेश रतनपुर,राजवीर,रामनाथ सिंह,नरपत सिंह,नेमपाल सिंह,बबिता रानी, मंजीत कौर,टीकाराम सैनी,अवनीश शर्मा, गजराम चौहान,जगत चौहान,इंद्रपाल सिंह,हरपाल सिंह, भूदेव सिंह,सुरेंद्र सिंह,युवराज, हेमराज,समरपाल,हेतराम सिंह, अमरपाल सिंह,सुरेशचंद्र,दीपू,अमर सिंह,महिपाल सिंह, जगतराम सिंह,ऊदल सिंह,विलोकपाल सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।