रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती




हमीरपुर। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के पहुंचने पर भारी संख्या में फरियादियों ने तहसील परिसर में पहुंचकर फरियाद लगाते हुए समस्या के निस्तारण की जोरदार मांग की।
मौदहा नगर के तहसील परिसर में स्थित सभागार भवन में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी राहुल पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर फरियादियों की भारी भीड़ जमा हो गई। लेकिन 142 शिकायतों के सापेक्ष मौके पर केवल पांच फरियादियों के मामलों का निस्तारण हो सका। सबसे अधिक मामले राजस्व व पुलिस से संबंधित आये। सायर गांव निवासी एक दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने नमामि गंगे योजना द्वारा गांव में पीने का पानी न मिलने की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी को बताया कि नमामि गंगे परियोजना की जिंदल कंपनी द्वारा अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने का फर्जी दावा किया जा रहा है। जबकि गांव वाले बूंद बूंद पानी के लिए बेहाल घूम रहे हैं। इसी प्रकार खैर के डेरा गांव निवासी एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मार्च के महीने में जिलाधिकारी के आश्वासन के बावजूद अभी तक गांव में सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिससे वहां के वासिदों एवं छात्र-छात्राओं को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के समय यदि कोई बीमार पड़ जाता है तो चारपाई में लेकर तीन किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी। जिला युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विवेक चंद्र ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नगर के छिमौली रोड स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार खड़ी है और 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक वहां कक्षाएं संचालित नहीं हो रही है। जिससे नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कक्षाएं संचालित करने की जोरदार मांग की है। समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर में बने एमआरएफ सेंटर पर पहुंचकर रख रखाव एवं साफ सफाई के करने निर्देश देते हुए पौधारोपण भी किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा एवं जिला स्तर के सभी अधिकारियों सहित उपजिलाधिकारी राजेश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।