Headlines

जिला समन्वयक के निरीक्षण के दौरान अध्यापिका की बिगड़ी हालत, अस्पताल मे किया गया भर्ती बीएसए ने जिला समन्वयक को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Spread the love

रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती

हमीरपुर। सरीला ब्लाक क्षेत्र के जलालपुर गांव में कन्या प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक के दुर्व्यवहार से महिला शिक्षिका की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में महिला टीचर को पीएचसी सरीला ले जाया गया। सूचना पाकर पंहुचे आधा सैकड़ा अध्यापकों ने जमकर हंगामा कियाऔर जिला समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
जलालपुर गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि शनिवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे जिला समन्यवक एमएफएस निरीक्षण करने विद्यालय पहुँचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सहायक अध्यापिका पल्लवी पुरवार को शैक्षणिक डायरी में कमी बताकर डांट फटकार लगाई और कहा कि तुम्हे मैं नौकरी करना सिखा दूंगा। दुर्व्यवहार से परेशान शिक्षिका स्कूल परिसर में ही गश्त खाकर गिर गई। शिक्षिका को अस्पताल पहुँचाये बिना ही निरीक्षण छोडकर हरीश कुमार मौके से चले गए। इस पर विद्यालय के अध्यापक शिक्षिका को पीएचसी जलालपुर ले गए जहां उनकी हालत में सुधार बताया गया है। उधर सूचना पाकर आधा सैकड़ा टीचरों ने जलालपुर गांव जाकर महिला टीचर के विरुद्ध इस तरह के व्यवहार का विरोध किया और जिला समन्वयक के विरूद्ध कार्रवाई पर अड़ गए। मामला बढ़ता देख खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष चौहान मौके पर पंहुचे और जिला समन्वयक हरीश कुमार को बुलवाया। उन्होंने सभी शिक्षकों के सामने महिला शिक्षिका के पति से माफी मांगी। तथा सभी शिक्षकों से अपने कार्य व्यवहार के लिए माफी मांगकर दुबारा कभी ऐसा व्यवहार न करने को कहा। उधर महिला शिक्षिका के पति माफी से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वह पहले अपने पत्नी के स्वास्थ्य की जांच करा लें। इसके बाद उक्त प्रकरण पर आगे का निर्णय लेंगे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला समन्वयक एमएफएस हरीश कुमार के विरुद्ध अध्यापिका के साथ किये दुर्व्यवहार से हालत बिगड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये कहा कि ये आचरण के विरुद्ध है। क्यों न आपकी सविंदा समाप्त की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *