संवाददाता डाॅ प्रथम सिहं




अनुपस्थिति जे ई के वेतन काटने के निर्देश, एसडीओ का मांगा स्पष्टीकरण, अनुपस्थित लाइनमैन व तार जोड़ने में शुल्क लेने वाले लाइन मैन की सेवा समाप्त करने के दिया निर्देश
अपनी गाड़ी ,गनर ड्राइवर ,अर्दली , सुरक्षा कर्मी सहित सभी स्टाफ तहसीलदार हसनपुर कार्यालय में छोड़कर अन्य अधिकारी की गाड़ी में बैठकर अनजान व्यक्ति बनकर पहुंचे जिला अधिकारी
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा विद्युत विभाग के रहरा विजली घर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण की प्रमुख विशेषता यह रही कि जिलाधिकारी अपनी गाड़ी ड्राइवर गनर अर्दली सहित पूरे स्टाफ को तहसीलदार कार्यालय हसन पुर छोड़कर जी एम चीनी मिल हसनपुर की गाड़ी में बैठकर निकल पड़े। जिलाधिकारी एक अनजान बनकर आम आदमी की तरह रहरा बिजिली केंद्र का निरीक्षण किया । लाइनमैन जे ई , sdo सहित अन्य पूरा स्टाफ अनुपस्थिति मिला । फोनकर बुलाए जाने पर 8 लाइनमैन में छह उपस्थित हुए और दो अनुपस्थित मिले। अधिशासी अभियंता विद्युत को फोन करने पर एक घंटा बाद पहुंचे एसडीओ आज कार्यालय आए ही नहीं । कंप्लेंन रजिस्टर चेक करने पर एक शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया कि लाइनमैन द्वारा तार जोड़ने के लिए ₹500 लिए गए हैं इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर सम्बन्धित कार्मिक को तत्काल सेवा से निकालने के निर्देश दिए । साथ ही अनुपस्थित दो लाइन मैन की भी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए । अनुपस्थित मिले उपखंड अधिकारी एसडीओ के लिए अधीक्षण अभियंता से जिलाधिकारी ने फोन कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी को पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि शटडाउन बिना जे ई और sdo की परमिशन लिए बगैर दी जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को व्यवस्था सुधार को चेताया । जिलाधिकारी ने सप्लाई की इनकमिंग आउटगोइंग ग्रामीण क्षेत्रों को कितने घंटे बिजली दी जा रही है कृषि कार्य के लिए कितना घंटे बिजली दी जा रही है कितनी दिन भर में सप्लाई मिल रही है कितनी दी गई है शिकायत रजिस्टर सहित अनु बिंदुओं पर मौके पर उपस्थित SSO से जानकारी ली । एक घंटा बाद पहुंचे अधिशासी अभियंता विद्युत को कड़ी फटकार लगाकर निर्देशित करते हुए कहा जो यह व्यवस्थाएं चल रही है उसमें सुधार करें अन्यथा बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा । शटडाउन लिखित में लिया जाए JE एसडीओ के बिना परमिशन के शटडाउन ना दिया जाए। जिला अधिकारी ने विजली उपकेंद्र के निरीक्षण के पूर्व उपनिबंधक कार्यालय हसनपुर का भी निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी ने वकीलों और और रजिस्ट्री कराने आये व्यक्तयो की शिकायतों को भी सुना और निस्तारण करने के निर्देश उपनिबंधक हसनपुर को दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि रजिस्ट्री प्रतिदिन समय से किया जाए लोगों को परेशान ना होना पड़े जो भी लोगों की शिकायतें हैं उनका बारीकी से जांच कर समय से निस्तारण किया जाए जो रजिस्ट्री करने में समय लग रहा है उसको सुधार किया जाए समय से रजिस्ट्री हो जाए लोगों को परेशान ना होना पड़े इस व्यवस्था को सुधार करें । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र हसनपुर चीनी मिल जी एम सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।