Tni 24 रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।


किशनी/मैनपुरी।
थाना क्षेत्र गांव मरियार समान निवासी हर कुमारी पत्नी समोद शाक्य ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि 1 जुलाई शाम करीब 7:30 बजे गैलरी में बकरियों को बाधने की बात को लेकर उनके जेठ बृजेश पुत्र परमाई शाक्य जेठानी रजनेश पत्नी बृजेश,देवरानी सरिता पत्नी कश्मीर शाक्य ने गालियां देते हुए लाठी डंडों से दरवाजे पर उन्हें मारा पीटा है। उनके हाथ व पैरों में चोट आ गई है गांव के लोगों ने आकर उन्हें बचाया है।