हर हर महादेव: भोले के जयकारों से गूंजा पुरामहादेव मंदिर




रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बागपत तहसील/बागपत के ऐतिहासिक एवं प्राचीन आध्यात्मिक स्थल श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पुरा पर श्रावण मास की महाशिवरात्रि का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु कावड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं जिसमें पूरा महादेव मंदिर की मान्यता और प्राचीनता मानी जाती है और श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थानों को प्रस्थान बागपत से भी करते हैं श्रावण मास की महाशिवरात्रि का मुख्य जलाभिषेक एवं झंडारोहण कार्यक्रम में माननीय सांसद डॉक्टर राजकुमार सागवान, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पूजा अर्चना की झंडारोहण 3:26 पर हुआ पुरा महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी जय भगवान शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई शिवलिंग पर अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जलाभिषेक किया ।जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी सभी श्रद्धालुओं का स्वागत व अभिनंदन किया जिसको लेकर कांवड़ यात्रियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया और मंदिर परिसर में शिव भक्तों के लिए की गई पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। अनवरत रूप से श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ जलाभिषेक कर रहे है। मंदिर परिसर में स्थापित पुलिस कंट्रोल रूम से लगातार मंदिर परिसर के अंदर और बाहर कड़ी निगरानी की जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि /राजस्व पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह मेला मजिस्ट्रेट अविनाश त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव ,निकेत वर्मा एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, एसडीएम बड़ौत अमरचंद वर्मा सहित मंदिर कमेटी के सम्मानित सदस्य, जनप्रतिनिधि आदि अधिकारी मौजूद रहे।