पीडब्लूडी ने लगाया बोर्ड व अवरोधक




रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत /तहसील बडौत /बिनौली वर्षों पुराने हिंडन पुल के जर्जर होने के कारण उस पर भारी वाहनो का आवागमन शुक्रवार को रोक दिया गया।
बडौत मेरठ मार्ग पर हिंडन नदी पर वर्ष 1965 में पुल का निर्माण हुआ था। पचास वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद पुल की हालत बेहद जर्जर हो गई। भारी वाहन गुजरने पर तो पुल में काफी कंपन्न होता है।
पीडब्लूडी ने लगाए बोर्ड व अवरोधक
हिंडन नदी पर बने पुल के जर्जर होने के कारण डीएम के निर्देश पर भारी वाहनो का आवागमन बंद हो गया। पीडब्लूडी विभाग के जेई कुलदीप कुमार की देखरेख में कर्मियों ने बडौत मेरठ मार्ग पर बरनावा गांव में भारी वाहनो के रोक होने की जानकारी लिखा बोर्ड व बैरियर लगा दिया। जबकि हिंडन नदी के पुल के दोनों ओर अवरोधक भी लगा दिए। वहीं खिवाई मोड पर भी अवरोधक लगा दिए।