REPORT – हरीशराज चक्रवर्ती


हमीरपुर। काफी अरसे से रिक्त चल रहे सुमेरपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पर शनिवार को अतिरिक्त एसडीएम ने विधिवत चार्ज संभालकर कार्य शुरू किया। इस मौके पर नगर उद्योग व्यापार मंडल की टीम ने उनका भव्य स्वागत किया।
बता दें कि अधिशासी अधिकारी कुलकमल सिंह यादव के स्थानांतरण के बाद कस्बे में ईओ का पद रिक्त था। जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। इस पद पर अब अतिरिक्त एसडीएम बलराम गुप्ता को तैनात किया गया है। शनिवार को उन्होंने विधिवत कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कार्य शुरू किया। इस मौके पर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू की टीम ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर एवं फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वह नगर की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करेंगे।
स्वागत करने वालों में व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अनिल परनामी, राम जी मिश्रा, प्रांतीय सदस्य आशीष गुप्ता, अनुज शिवहरे, विजय चौरसिया, जेपी गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, मृत्युंजय गुप्ता, शिवनरायन धुरिया आदि शामिल रहे।