TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच: बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर मध्य रात्रि सैकड़ो कनेक्शन धारकों ने विद्युत उपकेंद्र पर दिया धरना 112 की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
बहराइच सरकार के मनसा पर पानी फेर रहे हैं विद्युत कर्मी सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन और रोटेशन के अनुसार नहीं दी जा रही बिजली, साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान है कि किसी भी समय सीयूजी नंबर पर संपर्क किया जाए तो उसका जवाब दिया जाना चाहिए लेकिन यहां विद्युत विभाग के सीयूजी नंबर हमेशा बंद ही रहते हैं, यदि कभी मिलता भी है तो फोन रिसीव नहीं किया जाता है, आज मध्य रात्रि जब विद्युत उपकेंद्र जरवल पर विद्युत कटौती की गई, विद्युत कटौती के संबंध में जानकारी के लिए नंबर पर संपर्क किया गया तो 8004918359 नम्बर स्विच ऑफ पाया गया, साथ ही विद्युत विभाग के अन्य नंबरों पर संपर्क किया गया तो बात ही नहीं हो पाई, विद्युत विभाग की बदहाल व लचर व्यवस्था से आम जनमानस का जीना दुश्वार होता जा रहा है, विद्युत कर्मियों की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इससे पूर्व 20 जुलाई दिन शनिवार को मध्य रात्रि से पवही फीडर का विद्युत काट दिया गया और फॉल्ट बताया गया जबकि उस क्षेत्र में कोई फॉल्ट था ही नहीं, जरवल उपकेंद्र के अंतर्गत चार फीडर आते हैं नगर पंचायत जरवल, चीनी मिल,जरवल देहात और पवही फीडर,पवही फीडर को हमेशा ओवरलोड बताकर विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है जबकि एक लाइनमैन के अनुसार उस फीडर पर ज्यादा लोड है ही नहीं, जब आज मध्य रात्रि को विद्युत कटौती होने पर उसके संबंध में जानकारी के लिए संपर्क किया गया,संपर्क न हो पाने की स्थिति में नत्थनपुर,पवही अचेहरा क्षेत्र के करीब सैकड़ो विद्युत कनेक्शन धारकों ने विद्युत उपकेंद्र जरवल पहुंच कर वहां उपस्थित विद्युत कर्मियों से कारण जानना चाहा तो उपकेंद्र पर मौजूद विद्युत कर्मी ने वहां पर पहुंचे विद्युत उपभोक्ताओं से अभद्रता की और उन सभी उपभोक्ताओं को ठीक करा देंगे अभी, ऐसी धमकियां दी जिससे क्षुब्ध होकर सभी कनेक्शन धारक विद्युत उपकेंद्र के सामने धरना पर बैठ गये,लचर और बदहाल विद्युत व्यवस्था के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे ,बढ़ता जन आक्रोश देखकर 112 की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची साथ ही नवागंतुक चौकी इंचार्ज जरवल राणा राज सिंह और कैसरगंज पुलिस मौके पर पहुची,मौके पर पहुंच कर समस्याएं सुनी और विद्युत व्यवस्था को बहाल कराया, पुलिस प्रशासन के कुशल नेतृत्व सूझबूझ से विद्युत व्यवस्था को बहाल कराकर धरना समाप्त कराया, और आश्वासन दिया कि आप सभी अपनी समस्याओं की लिखित शिकायत स्थानीय प्रशासन के समक्ष जाकर करें जिससे उचित कार्यवाही की जा सके,