भाजपाइयों से बजट की खूबियां जनता को बताने का किया आह्वान किया।

Spread the love

जिला कार्यालय पर केन्द्र सरकार के आम बजट उपलब्धियों को विस्तार से बताया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत में भाजपा के जिला कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में भाजपाइयों ने केंद्र सरकार के आम बजट की उपलब्धियों को विस्तार से बताया।
सगोष्ठी में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह एवं प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन ने घर घर जाकर जनता को बजट की खुबियां बताने का आह्वान किया।
पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के समुचित विकास को ध्यान में रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सही फैसलों से आर्थिक मोर्चें पर देश को सफलता और मजबूती मिली है। कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देकर विकसित भारत की ओर कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा बजट अन्नदाता किसान, गरीब, महिला और युवा के कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करके प्रत्येक भारतीय को सशक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का दर्शाता
जिला प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन ने कहा कि बजट में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान रखा गया है। बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश को बीस लाख इकाइयों को जीवनदान मिलेगा व बाईस लाख नयें उद्यमी तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस रोजगार बढ़ाने पर हैं। सरकार सबका साथ, सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया इस बार बजट में युवाओं के लिए रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए खास ध्यान रखा गया है।
संगोष्ठी से पहले पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन व जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने बजट 2024 को लेकर प्रेस वार्ता भी की।
संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय व संचालन जिला महामंत्री विनोद वाल्मीकि ने किया।
इस दौरान पूर्व विधायक लोकेश दिक्षित, जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर, कुलदीप भारद्वाज, कवरपाल गुर्जर, जिला लोक सत्यपाल उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, एससी मोर्चा के जिला संयोजक आत्माराम मौर्य, अल्पसंख्यक जिला संयोजक डॉ सराफत अली, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीओम कश्यप, डॉ विनय त्यागी, मंडल अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ, संजय उपाध्याय, संदीप प्रजापति, मनीष कुशवाहा, डॉ देवेन्द्र खौखर, मनजीत गुर्जर, शिवेन्दुदत शर्मा, जितेंद्र धामा, बिजेंद्र मलिक, मंडल महामंत्री अंकुर जावला, कुसुम कश्यप, रूबी, विनोद विश्वकर्मा, सुनिल दिक्षित, अभिषेक तोमर, प्रभात स्वामी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *