रिपोर्ट सुदेश वर्मा




बागपत/ बड़ौत तहसील/ बिनौली कस्बे से आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाले मार्ग पर पानी निकासी की व्यवस्था न होने से जल भराव हो गया है जल भराव से राहगीर और स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने जल भराव में खड़े होकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों से मार्ग के निर्माण और पानी निकासी की मांग की है
बड़ौत तहसील क्षेत्र के बिनौली कस्बे से आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पानीनिकासी की व्यवस्था ना होने से जलभराव हो गया है। यह मार्ग फजलपुर, तेडा, कमाला बिजवाड़ा आदि गावों को जोड़ता है। इस मार्ग पर बरसात के बाद जल भराव हो गया और कीचड़ फैलने से गंदगी फैल रही है यहां से गुजरने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई बार राहगीर इसमें गिरकर घायल हो चुके हैं स्थानीय लोगों को भी यहां से गुजरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इसके समाधान की मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है ग्रामीणों ने आज जल भराव में खड़े होकर प्रदर्शन किया और मार्ग के निर्माण और पानी निकासी की मांग की है। ग्रामीण अमित ने बताया कि यह समस्या काफी समय से चली आ रही है अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन समाधान नहीं हुआ उन्होंने अधिकारियों से जल्द इसके समाधान की मांग की है।ग्रामीण कृष्ण भगत जी जयवीर धाम बिजेंदर धाम अमित सुदामा विवेक धाम एडवोकेट निशांत धाम मनोज धामा तेजपाल धामा अमित धामा व सब्लेश विमला सुनिता कृष्णा कविता ओमवती बेबी आदि शामिल रही